इंटरनेशनल फ्लाइट पर रोक जारी, अब 31 अगस्त तक अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवाएं नहीं

200

डायरेक्टर जनरल सिविल एविएशन ने शुक्रवार को कहा कि अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवाओं के परिचालन पर लगी रोक को 31 अगस्त तक के लिए बढ़ाया जा रहा है. इससे पहले यह रोक 31 जुलाई तक थी. DGCA ने बयान जारी करते हुए कहा, ‘सरकार ने तय किया है कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगी रोक को 31 अगस्त तक के लिए बढ़ाया जाए.’ यह रोक कार्गो हवाई सेवाओं व DGCA द्वारा अप्रूव स्पेशल फ्लाइट्स पर लागू नहीं होगी.

कोरोनावायरस महामारी के चलते केंद्र सरकार ने घरेलू हवाई सेवाओं का संचालन तो शुरू कर दिया है लेकिन अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर अभी भी रोक लगाई हुई है. कोरोना महामारी के कारण दूसरे देशों में फंसे भारतीयों को वतन लाने के लिए ‘वंदे भारत मिशन’ के तहत फ्लाइट्स का संचालन किया जा रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here