कोरोना वायरस से संक्रमित हुए भारतीय गोल्फर एसएसपी चौरसिया

211
FILE PHOTO

शीर्ष भारतीय गोल्फर एसएसपी चौरसिया ने रविवार को कहा कि वह कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाये जाने के बाद यहां अपने घर में होम आइसोलेशन में है. उन्होंने कहा कि कोराना वायरस के चपेट में आने के कारण यूरोपीय टूर में प्रतिस्पर्धा करने की उनकी योजना को झटका लगा है.

लगातार दो बार इंडियन ओपन सहित यूरोपीय टूर के चार खिताब जीतने वाले चौरसिया रॉयल कलकत्ता गोल्फ कोर्स में अभ्यास कर रहे थे और उन्हें इस सप्ताह इंग्लैंड रवाना होना था.

उन्होने कहा, ‘‘ मुझमें इस बीमारी का कोई लक्षण नहीं था. लेकिन आव्रजन आवश्यकता के लिए मुझे कोविड-19 परीक्षण कराना पड़ा और शुक्रवार को आयी रिपोर्ट में मैं पॉजिटिव था. मैं उसी समय से घर में आइसोलेशन पर हूं.’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here