भारतीय टीम का मिशन टी20 वर्ल्ड कप 2022 हुआ शुरू – विराट कोहली समेत 14 खिलाड़ियों के साथ ऑस्ट्रेलिया रवाना हुई रोहित सेना

146
CRICKET

टी20 वर्ल्ड कप 2022 का बिगुल 16 अक्टूबर से बजने जा रहा है। अपनी तैयारियों को पुख्ता कर हर टीम ऑस्ट्रेलिया सरजमीं पर पहुंच रही है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने भी गुरुवार तड़के सुबह टी20 वर्ल्ड कप के लिए उड़ान भरी। बीसीसीआई ने इसकी जानकारी ट्विटर पर टीम इंडिया की तस्वीर साझा कर दी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा जारी की गई इस तस्वीर में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ टीम के 14 खिलाड़ी बाईं ओर दिखाई दे रहे हैं, वहीं कोच राहुल द्रविड़ और टीम के अन्य सपोर्ट स्टाफ दाईं ओर खड़े हैं। इस तस्वीर में सभी ब्लेजर पहने दिखाई दे रहे हैं।

भारत की टी20 वर्ल्ड कप टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल, दीपक हुड्डा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here