चीन के साथ जारी तनाव के बीच, LAC पर सर्दियों में भी डटी रहेगी भारतीय सेना

379
India China Talk

चीन के साथ भारी तनाव के बीच सेना ने आगामी सर्दी के मौसम में भी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर डटे रहने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। भीषण सर्दी से बचाव के लिए गरम रखने वाले उपकरण, कपड़े और टेंट से लेकर राशन, ईंधन और गोला बारूद जैसे सभी आवश्यक सामान पर्याप्त मात्रा में एलएसी पर सेना की अग्रिम चौकियों तक पहुंचा दिए गए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि ठंड के मौसम में लद्दाख क्षेत्र में पारा शून्य डिग्री से नीचे तक पहुंच जाता है। इसको देखते हुए शून्य से 50 डिग्री नीचे तक के तापमान में भी काम करने वाले टेंट भेजे गए हैं। सर्दी के मौसम में सड़कों पर बर्फ जम जाती है और इस क्षेत्र के देश के अन्य हिस्से से महीनों तक संपर्क कट जाता है। एलएसी पर तनाव में कमी नजर नहीं आ रही है और भारत व चीन ने सीमा पर अपने सैनिकों की संख्या और साजो सामान बढ़ा दिए हैं।