बॉर्डर पर घटी दूरियां – दिवाली पर भारत-पाक सेना ने एक-दूसरे को दी मिठाई, पुलवामा हमले के तीन साल बाद शुरू हुई परंपरा

502

दीवाली के मौके पर देश में जश्न का माहौल है. जश्न के बीच भारतीय सेना और पाकिस्तान की सेना ने एक-दूसरे को मिठाई दी. इसके साथ ही दोनों देशों के अफसरों, सुरक्षाबलों ने हाथ मिलाकर दीवाली की मुबारकबाद दी. दोनों देशों के बीच मिठाई एक्सचेंज किये जाने के वीडियो और तस्वीरें सामने आई हैं।

जम्मू-कश्मीर के तिथवाल कॉसिंग ब्रिज, एलओसी पर भारतीय सेना और पाकिस्तान की सेना ने एक दूसरे को मिठाई भेंट दी. पंजाब के अटारी वाघा बॉर्डर पर बीएसएफ और पाकिस्तानी रेंजर्स ने एक दूसरे को मिलकर मिठाई दी.

इसके साथ ही गुजरात और राजस्थान में अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं पर भारतीय सुरक्षा बलों (बीएसएफ) ने पाकिस्तान के रेंजर्स ने एक दूसरे को मिठाई देकर दीवाली की बधाई दी.