देश में अब तक 41 करोड़ से अधिक लोगो को लगे टीके, पिछले 24 घंटे में दी गईं 20 लाख से अधिक खुराक

    409

    देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर की रफ्तार धीमी पड़ने के बाद एक बार गति पकड़ती नजर आ रही है। तीसरी लहर की आशंका के बीच देश में एक बार फिर दैनिक कोविड मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। देश में पिछले 24 घंटे में 42,123 नए कोरोना मरीज मिले हैं और 3998 लोगों की मौत हो गई। वहीं इससे एक दिन पहले यानी मंगलवार को 30,093 मामले दर्ज किए गए थे और 374 लोगों की जान गई।

    ट्यूनीशिया में सेना को वायरस संकट से निपटने का आदेश दिया गया
    ट्यूनीशिया के राष्ट्रपति कैस सईद ने बुधवार को सेना को कोविड-19 महामारी का प्रबंधन संभालने का आदेश दिया। राष्ट्रपति ने क्षेत्रीय टीवी नेटवर्क अल अरबिया पर इसकी घोषणा की। उल्लेखनीय है कि ट्यूनीशिया के दूरदराज के हिस्सों में सैनिक और सेना के चिकित्सक पहले से ही टीकाकरण अभियान में शामिल रहे हैं। मंगलवार को, सेना के ट्रकों से देश के उन क्षेत्रों में ऑक्सीजन गैस भेजी गयी, जहां के अस्पतालों में इसकी कमी है।

    गुजरात में ऑक्सीजन की कमी से कोरोना के किसी मरीज की मौत नहीं 
    गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने बुधवार को दावा किया कि महामारी की दूसरी लहर के दौरान चिकित्सकीय ऑक्सीजन की कमी के कारण राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई।

    देश में बुधवार शाम सात बजे तक 41.76 करोड़ टीके लगाए गए
    देश में बुधवार शाम सात बजे तक 41.76 करोड़ टीके लगाए गए हैं। वहीं पिछले 24 घंटे 20.83 लाख वैक्सीन की खुराक दी गईं हैं।

    महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के 8159 मामले
    महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के 8159 मामले सामने आए हैं और 165 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान 7,839 लोग स्वस्थ भी हो गए। 

    केरल में जीका वायरस के तीन और मामले
    केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बड़ी जानकारी देते हुए कहा कि राज्य में जीका वायरस के तीन और मामले सामने आए हैं। राज्य में अब जीका वायरस के कुल 41 मामले हो गए हैं। जिसमें से 5 मरीज़ों का इलाज चल रहा है। 

    मुंबई में शुक्रवार से फिर शुरू होगा टीकाकरण
    कोरोना टीके का स्टॉक बुधवार रात मुंबई पहुंच जाएगा और कल सभी टीकाकरण केंद्रों में इसे वितरित कर दिया जाएगा। इसके बाद सरकारी केंद्रों और बीएमसी केंद्रों पर शुक्रवार से फिर से टीकाकरण शुरू हो जाएगा। कोविशील्ड की 50,000 खुराक और कोवाक्सिन की 11,200 खुराक दी जाएंगी।

    केरल में बीते 24 घंटे में कोरोना के 17481 नए मामले
    केरल में बीते 24 घंटे में कोरोना के 17,481 नए मामले सामने आए हैं और 105 लोगों की मौत हो गई है। इस दौरान 14,131 लोग स्वस्थ भी हो गए।