कोरोना संक्रमण के मामलो में लगातार हो रहा इजाफा, एक दिन में 13,313 लोग वायरस से हुए संक्रमित

456
daily corona update
daily corona update

देश में कोरोना के मामलो में फिर उछाल देखने को मिल रहा है, पिछले कई दिनों से लगातार महामारी के नए मामलो में बढ़ोतरी हो रही है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 24 घंटो के अंदर संक्रमण के 13,313 नए केस दर्ज हुए है, इस दौरान 38 लोगो की इस खतरनाक वायरस के चलते मौत हो गयी। वहीं एक दिन में 10,972 लोगों ने कोरोनावायरस को मत दी है। Covid-19 के बढ़ते मामलो के चलते दिल्ली और मुंबई के अस्पतालों में संक्रमित मरीजों की संख्या में भी इजाफा हुआ है।

लगातार तेजी से बढ़ रहे कोरोना मामलो के चलते एक्टिव मामलो की संख्या में भी उछाल आया है। इस वक्त की अगर बात करे तो अभी कोरोना के 83,990 सक्रिय मामले ह। वहीं दैनिक संक्रमण दर 2.03 प्रतिशत है. आपको बता दे इस जानलेवा वायरस से अबतक कुल 524941 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं अबतक 42736027 लोगों ने वायरस के मात दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here