भारत-चीन के बीच 16वें दौर की कमांडर स्तर बैठक शुरू, पूर्वी लद्दाख में गतिरोध खत्म करने पर रहेगा जोर

835
India China Military Talk

पूर्वी लद्दाख सीमा विवाद पर आज भारत-चीन के बीच 16वें दौर की बैठक शुरू हो चुकी है. कमांडर स्तर की बैठक में भारत लद्दाख में डेपसांग-डेमचोक समेत सभी फ्रिक्शन पॉइंट्स से चीनी सैनिकों को जल्द से जल्द हटाने के लिए दबाव बना रहा है .

आधिकारिक सूत्रों के हवाले से पता चला है कि उच्च स्तरीय सैन्य मीटिंग इलाके में LAC पर भारतीय सीमा की ओर चोशुल मोल्दो बैठक स्थल पर चल रही है।