इनकम टैक्स विभाग ने 5 जुलाई तक टैक्सपेयर्स को रिफंड किये 37,050 करोड़ रुपये

586
income tax return last date

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने एक अप्रैल, 2021 से पांच जुलाई, 2021 के बीच 17.92 लाख टैक्सपेयर्स को 37,050 करोड़ रुपये से अधिक के रिफंड जारी किए। बोर्ड ने इस बाबत सूचित किया है कि 16,89,063 टैक्सपेयर्स को 10,408 करोड़ रुपये के आयकर रिफंड जारी किए गए। वहीं, 1,03,088 कॉरपोरेट टैक्सेपयर्स को 26,642 करोड़ रुपये के रिफंड इश्यू किए गए।

इसी बीच फाइनेंस मिनिस्ट्री ने कहा कि उसने 17 राज्यों को अनुदान की 9,871 करोड़ रुपये की चौथी किस्त जारी कर दी है। उसने संसाधनों के बंटवारे के बाद राज्यों के राजस्व घाटे (पीडीआरडी) को पूरा करने के लिए अनुदान की व्यवस्था के तहत यह किस्त जारी की है। इसके तरह इस सिस्टम में राज्यों को कुल 39,484 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की जा चुकी है।

मंत्रालय की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में कहा, ”फाइनेंस मिनिस्ट्री के व्यय विभाग ने कल राज्यों को 9,871 करोड़ रुपये के पीडीआरडी अनुदान की चौथी मासिक किस्त जारी की है।”