पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा पर आयकर का शिकंजा, विभाग ने शुरू की जांच..

93

बेनामी संपत्ति मामले में आजम खान के बाद अब इनकम टैक्स विभाग ने बसपा सरकार में मंत्री रहे बाबू सिंह कुशवाहा पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। विभाग के आला अधिकारियों को शक है कि मंत्री ने बेनामी संपत्ति के नाम पर नोएडा और लखनऊ में करोड़ों की प्रॉपर्टी ले रखी है। विभाग लखनऊ के सरोजनी नगर स्थित करीब 36 करोड़ की प्रॉपर्टी कुर्क करने के बाद अब नोएडा और लखनऊ में इनकी और संपत्तियों की जांच करने में लग गया है।

बाबू सिंह कुशवाहा का नाम NRHM घोटाले में भी सामने आया था

दरअसल विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, दोनों ही शहरों में ऐसी कई प्रॉपर्टी, कागज और कुछ दस्तावेज उनके हाथ लगे हैं। जिसमें यह बात सामने आई है कि बाबू सिंह कुशवाहा ने किसी दूसरे व्यक्ति का चेहरा सामने कर प्रॉपर्टी खरीदी है। अकेले इन दोनों शहरों को जोड़ दिया जाए तो विभाग के पास करीब 8 से ज्यादा प्रॉपर्टी की जानकारी हाथ लगी है। इनकी कीमत 100 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है। बता दें, बाबू सिंह कुशवाहा का नाम NRHM घोटाले में भी सामने आया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here