उत्तराखंड में अभी तक मरने वाले कौवों में कम घातक वाला वायरस पाया गया है, अंडे और मुर्गा के सप्लाई पर लगी रोक

481

प्रदेश में कौवों के साथ ही कबूतरों की भी मौत के मामले सामने आने लगे हैं। पशुपालन विभाग ने इनकी सैंपलिंग भी शुरू कर दी है। राहत की बात यह है मृत कौवों की जांच में जो वायरस सामने आया है, वह बर्ड फ्लू के मुख्य वायरस के मुकाबले कम घातक है। हालांकि मंत्री रेखा आर्य ने पशुपालन विभाग को सतर्क कर दिया है।

विधानसभा स्थित सभा भवन में हुई समीक्षा बैठक में बर्ड फ्लू के अभी तक के अपडेट सामने आए। पशुपालन अपर निदेशक केके जोशी ने बताया कि गढ़वाल मंडल में मरने वाले कौवों के 250 सैंपल ऋषिकेश और कुमाऊं मंडल में मरने वाले 250 कौवों के सैंपल रुद्रपुर में रखे गए हैं। जिन सैंपल की जांच भोपाल से हुई है, उसमें एच5एन8 वायरस पाया गया है जो कि हिमाचल में भी पाया गया है।

जबकि हरियाणा में एच5एन1 वायरस पाया गया है जो कि बेहद खतरनाक है। उन्होंने बताया कि एच5एन8 वायरस का इंसानी शरीर में फैलने की संभावना बेहद कम है।