पाकिस्तान में प्याज़ निकाल रहा लोगों के आंसू तो भारत में दे रहा सुकून..

180
onion
onion

पाकिस्तान में भले ही प्याज लोगों को महंगाई के आंसू निकाल रहा है लेकिन भारत में पिछले 1 साल से इस के तेवर नरम है पाकिस्तान में पिछले 1 साल में प्याज की कीमत 36.7 रुपए प्रति किलो से बढ़कर 220.4 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है जबकि भारत में इस दौरान सस्ती होकर 35.22 से 27.19 पर आ गई है.

दोनों देशो में किसका भाव कितना

दरअसल पाकिस्तान में 1 साल में नमक का दाम 32.9 रुपए प्रति किलो से 49.1 रुपए प्रति किलो हो गया है तो भारत में 18.59 से थोड़ा महंगा होकर 21.31 पर पहुंचा है सरसों के तेल की बात करें तो पीएसबी के आंकड़ों के मुताबिक पाकिस्तान में दाम 374.6 रुपए प्रति लीटर से उछल कल 532.5 रुपए हो गई है तो भारत में सरसों तेल 184.05 रुपए से घटकर 168.0 5 पर आ गया है वहीं अगर दूध की बात करें तो पाकिस्तान में दूध की कीमत 114.8 रुपए प्रति लीटर की जगह 149.7 रुपए प्रति मीटर पर पहुंच गई है जबकि भारत में महंगा होने के बावजूद 50.65 से औसतन 55.95 तक ही पहुंच पाया है.

फिलहाल अगर गेहूं की बात करें तो पूरी दुनिया की तरह दोनों देशों में इसका भाव बढ़ाए भारत में गेहूं की कीमत 28.74 रुपए से 1 साल में 32.51 प्रति किलो पर पहुंच गई है पाकिस्तान में सऊदी में आटा डेढ़ सौ रुपए किलो पर पहुंचा है तो भारत में 31.63 रुपये से 37.30 रुपये पर है पाकिस्तान ब्यूरो द्वारा साझा किए गए महंगाई के आंकड़े जहां पाकिस्तान के लोगों की दुर्दशा की कहानी बयां कर रहे हैं तो भारत के उपभोक्ता मंत्रालय के आंकड़े भारतीयों को तुलनात्मक रूप से सुकून.