इमरान खान की कम नहीं हो रही मुश्‍क‍िलें, अब प्रशासन ने थमाया इतने लाख का टैक्‍स नोट‍िस..

69
pak pm imran khan

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्‍क‍िलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं. अदालती चक्‍करों में फंसने के साथ-साथ उन पर पाक‍िस्‍तानी प्रशासन का चाबुक भी खूब चल रहा है. अब सोमवार को पंजाब प्रांत की सरकार की ओर से उनके लाहौर आवास के लिए 14 लाख पाकिस्तानी रुपये का टैक्‍स भरने का नोटिस जारी हुआ है. मीडिया ने इस बारे में खबर दी है.

खान ने अपने कर का नियमित रूप से भुगतान किया

दरअसल खबर के अनुसार, उत्पाद शुल्क और कराधान विभाग द्वारा पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के प्रमुख को उनके जमान पार्क निवास के लिए 14,40,000 रुपये के भुगतान को लेकर जारी नोटिस के अनुसार उन्हें सोमवार तक इस राशि का भुगतान करना है जबकि इसे जमा करने की आखिरी तारीख 12 मई थी. खान वर्तमान में जमान पार्क निवास में रहते हैं.प्रांतीय कर संग्रह प्राधिकरण ने कहा कि खान से पिछले महीने घर का एक दस्तावेज मांगा गया था जिसे उन्होंने जमा करा दिया है और इसके मूल्यांकन के बाद उन्हें यह भारी भरकम कर चालान भेजा गया. खबर के मुताबिक, खान ने अपने कर का नियमित रूप से भुगतान किया है, लेकिन अगर वह इस बार ऐसा करने में विफल रहते हैं तो उन्हें कानून के अनुसार एक और नोटिस भेजा जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here