पाकिस्तान के नेशनल डे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पत्र लिखकर पीएम इमरान खान को बधाई दी थी। अब इमरान खान ने भी नरेंद्र मोदी के पत्र का जवाब दिया है। उन्होंने शुभकामना संदेश के लिए पीएम मोदी का धन्यवाद किया और जम्मू-कश्मीर के मुद्दे को भी उठाया।
इमरान ने लिखा कि दक्षिण एशिया में शांति और स्थिरता भारत और पाकिस्तान के बीच जम्मू कश्मीर समेत कई महत्वपूर्ण मुद्दों के हल पर निर्भर करता है। उन्होंने आगे लिखा है कि पाकिस्तान के लोग भारत समेत सभी पड़ोसियों के साथ शांतिपूर्ण रिश्ता चाहते हैं।
बता दें कि पीएम मोदी ने पाकिस्तान के नेशनल डे पर पत्र लिखते हुए कहा था कि भारत पाकिस्तान से सद्भावपूर्ण संबंध की इच्छा रखता है। इसके लिए परस्पर विश्वास और आतंक का खात्मा होना जरूरी है। उन्होंने लिखा था कि कोरोना काल मानवता के लिए बेहद मुश्किल भरा है। मैं आपको और पाकिस्तान की जनता को इस चुनौती से बहादुरी से निपटने की कामना करता हूं।
पीएम इमरान ने दी कोरोना को मात
चीन की कोविड वैक्सीन लगवाने के बाद कोरोना वायरस की चपेट में आए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने संक्रमण को मात देकर घर लौट आए हैं। पाकिस्तानी सांसद फैजल जावेद ने मंगलवार को प्रधानमंत्री इमरान के स्वस्थ्य होने की जानकारी दी। प्रधानमंत्री इमरान खान की 20 मार्च को कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।