Jammu and Kashmir: श्रीनगर के नौहट्टा बाजार में मिला IED, प्रेशर कुकर में रखा था बम

280
IED found in Kashmir
IED found in Kashmir

श्रीनगर के नौहट्टा इलाके के ख्वाजाबाजार इलाके में शुक्रवार को संदिग्ध बैग दिखाई दिया। इसमें प्रेशर कुकर और कुछ तार दिखाई दे रहे थे। आईईडी होने के शक के बाद मौके पर बम निरोधक दस्ते (बीडीएस) को बुलाया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नौहट्टा इलाके के ख्वाजाबाजार में तारों से लगे प्रेशर कुकर के साथ एक संदिग्ध बैग मिलने से दहशत मच गई थी।

जिसे बाद बम को डिफ्यूज कर दिया गया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना श्रीनगर के नौहट्टा इलाके की है, जहां ख्वाजा बाजार चौक के पास CRPF के जवानों ने एक संदिग्ध बैग को बरामद किया. उन्होंने बताया कि टीम ने इसके तुरंत बाद बम निरोधक दस्ते को बुलाया, जिसने बैग में 4-5 लीटर के एक प्रेशर कुकर के भीतर IED को बरामद किया और उसे उसी जगह डिफ्यूज कर दिया गया.

IED बरामदगी की यह घटना तब हुई है, जब दो दिन पहले ही कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों ने एक पाकिस्तानी आतंकी को मार गिराया गया था.पुलिस ने बताया कि बुधवार को कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के आतंकवादी की पहचान पाकिस्तान के बाबर भाई के रूप में की गई, जो 2018 से सक्रिय था.