इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानि के ICC ने जनवरी महीने के लिए ‘आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड’ ( ICC Player of the Month Nominees for January) के लिए 6 खिलाड़ियों को नॉमिनेट किया है। इनमें तीन मेंस और तीन वुमेंस क्रिकेटर शामिल हैं। इस लिस्ट में अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 के दक्षिण अफ्रीका के डेवाल्ड ब्रेविस को भी शामिल किया गया है। ‘बेबी एबी डिविलियर्स’ के नाम से मशहूर ब्रेविस टूर्नामेंट में टॉप स्कोरर रहे। ब्रेविस को प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया। उनकी टीम पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। ब्रेविस ने छह मैचों की छह पारियों में 84.33 की औसत से सर्वाधिक 506 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 45 चौके और 18 छक्के लगाए।
ब्रेविस के अलावा बांग्लादेश के तेज गेंदबाज इबादत हुसैन और दक्षिण अफ्रीका की सीनियर टीम के बल्लेबाज कीगन पीटरसन को भी जनवरी महीने के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है। इबादत ने जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 9 विकेट झटके थे। उन्होंने पहले टेस्ट में 46 रन देकर छह विकेट लेकर बांग्लादेश को न्यूजीलैंड में पहली बार कोई टेस्ट मैच जिताने में मदद की थी। वहीं, दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज पीटरसन ने भारत के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। उनके बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने भारत को टेस्ट सीरीज में 2-1 से मात दी। पीटरसन ने नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए सीरीज में 244 रन बनाए थे और वह प्लेयर आफ द सीरीज रहे थे।
महिलाओं में श्रीलंका की चमारी अटापट्टु, वेस्टइंडीज की डींड्रा डॉटिन और इंग्लैंड की हीटर नाइट को इस अवॉर्ड के लिए नामित किया गया है। श्रीलंका महिला टीम की कप्तान अटापट्टु ने जनवरी के महीने में कॉमनवेल्थ गेम्स क्वालीफायर्स में टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है। वह टूर्नामेंट की टॉप स्कोरर रहीं। उनके बल्ले से 221 रन निकले और साथ ही उन्होंने चार विकेट भी चटकाए। विंडीज की बल्लेबाज डॉटिन ने पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों में 187 रन बनाए हैं। उन्होंने वांर्ड्स में नाबाद 150 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें उन्होंने 18 चौके और चार छक्के लगाए।
इंग्लैंड की कप्तान हीटर नाइट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महिला एशेज के एकमात्र टेस्ट मैच में धमाकेदार प्रदर्शन किया। कैनबरा में खेले गए इस टेस्ट में नाइट ने 216 रन बनाए। पहली पारी में उन्होंने नाबाद 168 रन बनाए, जोकि महिला टेस्ट की इतिहास में किसी भी कप्तान का सर्वाधिक स्कोर है।