अकेला था उस वक्त जब पता चला कैंसर हुआ है मुझको : संजय दत्त

212
sanjay
sanjay

संजय दत्त को साल 2020 में लंग कैंसर का पता चला था शमशेर की शूटिंग के दौरान उन्होंने इस बारे में बात की थी संजय दत्त ने बताया था कि उनकी बीमारी की जानकारी उन्हें ठीक तरह से नहीं दी गई थी क्योंकि उस वक्त उनके साथ परिवार का कोई नहीं था संजय दत्त ने कैंसर को मात दी और अब अपने बिसेप्स को लेकर चर्चा में हैं उन्हें बीमारी की जानकारी उस वक्त मिली थी जब व केजीएफ 2 की शूटिंग कर रहे थे एजुकेशन टेबल में उन्होंने कैंसर बात की

आपकी पूरी जिंदगी आंखों के सामने घूम जाती

दरअसल संजय दत्त ने एक इवेंट में अपने कैंसर के लक्षण बताएं कहा मेरी पीठ में दर्द था जिसके लिए हॉट वॉटर बॉटल और पेन किलर ले रहा था एक दिन मुझे सांस लेने में दिक्कत होने लगी मुझे अस्पताल ले जाया गया लेकिन कैंसर की खबर नहीं दी गई उस वक्त मेरी पत्नी मेरा परिवार और मेरी बहन कोई मेरे पास नहीं था मैं अकेला था तभी एक बंदा आकर बोलता है आपको कैंसर है संजय दत्त ने बताया कि पता लगने के बाद मैंने सोचा है कि कीमोथेरेपी लेने से बेहतर है मैं मर जाऊं वह बताते हैं मेरी पत्नी दुबई में थी तो प्रिया आई मेरा पहला रिएक्शन वही था कि जब आप ऐसा कुछ सुनते हैं तो आपकी पूरी जिंदगी आंखों के सामने घूम जाती है मेरे परिवार में कैंसर की हिस्ट्री थी इसलिए पहली चीज मैंने कही कि मैं कीमोथेरेपी नहीं लेना चाहता अगर मुझे मरना ही है तो मर जाऊंगा लेकिन कोई इलाज नहीं करूंगा मेरी मां कैंसर से मरी थी मेरी वाइफ रिचा ब्रेन कैंसर से मरी थी इसलिए पहली चीज मिली यही कही कि मैं कीमोथेरेपी नहीं करवाना चाहता