कैलिफ़ोर्निया में दो हफ्ते में 6 बार तूफान, भारी तबाही में 19 की गई जान..

161
toofan
toofan

अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया में तूफान ने भारी तबाही मचाई है बाढ़ आंधी तूफान हिमपात और भूस्खलन से अब तक 19 लोगों की जान जा चुकी है अधिकारियों ने अभी और बाढ़ आने और भूसंखलन होने की चेतावनी दी है इसके अलावा बिजली कटौती की भी चेतावनी दी है वहां अभी भी तेज बर्फीली हवाएं बह रही है इससे राहत बचाव कार्य में भी बाधा आ रही है

राज्य की 90 फ़ीसदी आबादी प्रभावित हुई

दरअसल राज्य में पिछले 2 हफ्तों में यानी 26 दिसंबर से अब तक छह भयंकर तूफान आ चुके हैं इससे राज्य की 90 फ़ीसदी आबादी प्रभावित हुई है 3.4 करोड लोगों पर अभी भी बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है आंधी तूफान की वजह से अभी भी दो लाख से ज्यादा घरों में बिजली नहीं है फिलहाल अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडन ने कैलिफ़ोर्निया के हालात देखते हुए राज्य में इमरजेंसी लगा दी है कैलिफ़ोर्निया की सड़क गड्ढे में तब्दील हो चुकी है राज में पिस्ता बादाम टमाटर कपास और अन्य फसलों का भारी नुकसान हुआ है