देशभर होली की धूम, CM आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में मनाई होली..

75
CM Yogi Adityanath
CM Yogi Adityanath

देश में बुधवार को रंगों का त्योहार होली पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. सभी लोग एक दूसरे पर रंग और गुलाल डाल कर तथा गले मिलकर खुशी का इजहार कर रहे हैं तथा रंगोत्सव की शुभकामनायें दे रहे हैं. होली का उल्लास सड़कों से लेकर मंदिरों तक देखा जा रहा है. बड़ी संख्या में युवा अपने दोस्तो के साथ समूह बनाकर सड़कों पर दुपहिया वाहनों पर सवार होली के रंगीन कपड़ों में सीटी बजाते, गीत गाते हुए होली का आंनद लेते दिखाई दे रहे हैं.

CM योगी आदित्यनाथ ने दी होली की शुभकामनाएं

दरअसल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को होली की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा, ‘महापर्व होली की समस्त प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं मंगलमय शुभकामनाएं! प्रेम, सद्भाव, उत्साह एवं उमंग का यह पर्व सभी के जीवन को सुख, शांति और समृद्धि के रंगों से परिपूर्ण करे, भगवान श्रीहरि से यही प्रार्थना है.’ वे गोरखपुर में स्थित गोरखनाथ मंदिर में आयोजित होली समारोह में भी शामिल हुए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here