यूपी निकाय चुनाव की नहीं हुई सुनवाई, अब नए साल पर आएगा फैसला..

99
election
election

यूपी निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण लागू किए जाने मामले पर शुक्रवार (23 दिसंबर) को सुनवाई नहीं हुई। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने आज इस मसले पर सुनवाई नहीं की। निकाय चुनाव पर आज सुनवाई नहीं होने का मतलब है कि अब इस मामले पर जनवरी में सुनवाई होगी। क्योंकि, 24 दिसंबर से 31 दिसंबर तक हाईकोर्ट में शीतकालीन अवकाश रहेगा।

दरअसल इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में अगली सुनवाई पर अब राजनीतिक दलों की निगाहें टिकी हैं। उम्मीद थी कि निकाय चुनाव पर लगी रोक पर आज फैसला आ सकता है। राजनीतिक दलों की निगाहें अदालत के फैसले पर टिकी थीं। मगर, इंतजार और लंबी हो गई। ऐसे में चुनाव के लिए अधिसूचना जारी करने पर रोक लगी रहेगी। इससे पहले, मंगलवार को कोर्ट ने स्टे को एक दिन के लिए बढ़ा दिया था। जिसके बाद से लगातार सुनवाई बढ़ती गई। बता दें, राज्य सरकार की तरफ से इस मामले में जवाबी हलफनामा दाखिल किया गया है। जिस पर याचिकाकर्ताओं के वकीलों ने जवाब भी दाखिल किए हैं।