हरियाणा में कोरोना संक्रमण से 32 और मरीजों की मौत, राज्‍य में रिकवरी रेट 92 फीसद से अधिक हुई

165

हरियाणा में कोरोना वायरस के मरीजोें का रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है और नए मरीजों की पुष्टि की तुलना में ठीक हाेने वाले लोगों की संख्‍या अधिक है। राज्‍य में कोरोना वायरस के मरीजों की रिकवरी की दर 92 फीसद से अधिक हो गई है। इसके बावजूद कोरोना वायरस से मौतों का आंकड़ा कम नहीं हो रहा है। राज्‍य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से 32 लोगों की मौत हो गई।

हरियाणा सरकार के लिए राज्‍य में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार गिरने के बावजूद मृतकों का ग्राफ निरंतर बढ़ना बड़ी चिंता का कारण बन गया है। पिछले 24 घंटे के दौरान राज्‍य में काेरोना से 32 और मरीजों की मौत हो गई। इस दौरान 2760 लोगों ने कोरोना को हरा दिया और 1635 नए मरीज मिले। राहत की बात यह कि पाजिटिव रेट थोड़ा और घटकर 6.63 फीसद पर आ गया है तो रिकवरी रेट बढ़कर 92.46 फीसद पर पहुंच गया है। 69 दिन में मामले दोगुने हो रहे हैं।

पिछले 24 घंटों में गुरुग्राम में 437 और फरीदाबाद में 305 मरीज मिले। हिसार और जींद में पांच-पांच, गुरुग्राम और फरीदाबाद में चार-चार, झज्जर में तीन, करनाल, रोहतक और चरखी दादरी में दो-दो तथा पंचकूला और फतेहाबाद में एक-एक मरीज की मौत हुई है।

प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या घट कर अब 15 हजार 516 रह गई है। अब तक दो लाख 39 हजार 239 लोग संक्रमित हुए हैं जिनमें से दो लाख 21 हजार 203 मरीज कोरोना को हराकर घर लौट चुके हैं। फिलहाल प्रत्येक दस लाख लोगों में एक लाख 44 हजार 768 के कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं। कोरोना से अभी तक 2520 लोगों की मौत हुई है। इनमें 1719 पुरुष और 800 महिलाएं शामिल हैं।