हरसिमरत कौर ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, बोलीं- ‘घड़ियाली आंसू न बहाएं राहुल, उनकी दादी इंदिरा भी पंजाबियों को खालिस्तानी कहती थीं’

266

शिरोमणि अकाली दल नेता हरसिमरत कौर बादल ने नए कृषि कानूनों के मुद्दे पर शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है। कृषि कानूनों पर किसानों का समर्थन करने वाली कांग्रेस पर उन्होंने दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया है। 

हरसिमरत ने राहुल पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी दादी इंदिरा गांधी भी पंजाबियों को खालिस्तानी कहती थीं इसलिए घड़ियाली आंसू न बहाएं। क्यों आपकी दादी पंजाबियों के लिए खालिस्तानी शब्द का इस्तेमाल करती थीं? क्यों आपने उन्हें ड्रग एडिक्ट का नाम दिया? एक बार इन सवालों का जवाब दे दें तब पंजाब के किसानों की बात करें। 

हरसिमरत ने ट्वीट करके कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए ट्वीट किया- ‘राहुल गांधी तब कहां थे जब किसान पंजाब में धरना दे रहे थे? वे तब कहां थे जब बिल संसद में पास हुए? कांग्रेस के 40 सांसद राज्यसभा की कार्यवाही से गैरमौजूद रहे। उनके पंजाब के सीएम, इस मामले में केंद्र की भाजपा सरकार से हाथ मिलाए हुए हैं। क्या राहुल सोचते हैं कि उनके संवेदना जताने वाले शब्द उनके ‘अपराध को धो’ सकते हैं? ‘

बता दें कि बादल की पार्टी शिरोमणि अकाली दल भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार का हिस्सा थी, लेकिन इन कानूनों के मुद्दे पर उसने सरकार से अलग होने का फैसला लिया। पार्टी को आशंका थी कि ‘विवादित’ कृषि कानून के चलते चलते पंजाब में उसका परंपरागत वोटबैंक छिटक सकता है, ऐसे में उसने शिरोमणि अकाली दल से केंद्र सरकार में मंत्री हरसिमरत कौर ने इस्तीफा दे दिया. अकाली दल और कांग्रेस पार्टी, पंजाब में प्रतिद्ंवद्वी हैं और कृषि कानून मामले में बाजपा पर हमला बोलने के साथ दोनों एक-दूसरे पर आरोप भी लगाती रही हैं।