IPL 2021: कुलदीप यादव के समर्थन में बोले हरभजन सिंह, कहा- उसमें कोई कमी नहीं

267
harbhajan singh lauds LSG

टीम इंडिया के स्पिनर कुलदीप यादव पिछले काफी समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। यही वजह है कि नैशनल टीम के अलावा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के भी प्लेइंग इलेवन में उनको जगह नहीं मिल पा रही है। केकेआर ने इस साल टीम के साथ सीनियर स्पिनर हरभजन सिंह को जोड़ा है। भज्जी अब कुलदीप यादव के सपोर्ट में आगे आए हैं।

एक समय भारत और कोलकाता नाइट राइडर्स के आक्रमण के अहम सदस्य रहे इस चाइनामैन गेंदबाज को हाल में जूझना पड़ा है और प्लेइंग XI में उन्हें नियमित रूप से जगह नहीं मिल रही। हरभजन ने नाइट राइडर्स टीम के अपने साथी स्पिनर का समर्थन करते हुए कहा, ‘मुझे कुलदीप की गेंदबाजी में कोई समस्या नजर नहीं आती। वह टीम इंडिया और केकेआर के लिए मैच विनर रहा है। मुझे यकीन है कि वह कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए अच्छा प्रदर्शन करेगा और बाद में टीम इंडिया के लिए भी।’

केकेआर ने अपने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को हराया और आज टीम का मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस से होना है। मुंबई इंडियंस को पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। अब देखना है कि केकेआर अपनी जीत की लय मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी कायम रख पाता है, या फिर रोहित शर्मा एंड कंपनी इस मैच के साथ वापसी करेगी।