आज बॉलीवुड के फेमस फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली का जन्मदिन है। भंसाली का जन्म 24 फरवरी 1964 को मुंबई में हुआ था। आज भंसासी 58 साल के हो गए हैं। संजय एक मल्टीटास्कर हैं, वह फिल्म डायरेक्टर होने के अलावा प्रोड्यूसर, म्यूजिक डायरेक्टर और स्क्रीन राइटर भी हैं। भंसाली के जन्मदिन पर आज हम आपको उनकी जिंदगी से जुड़ी तमाम बातें बताने जा रहे हैं। साथ ही उनके फेमस फिल्मों की भी चर्चा करेंगे।
सभी लोग जानना चाहते हैं कि भंसाली ने अपने नाम के साथ अपनी मां का नाम जोड़ा हुआ है। दरअसल उनकी मां का नाम लीला है। वहीं भंसाली ने अपनी मां को श्रद्धांजलि देने के लिए अपने नाम के साथ अपनी मां लीला का नाम जोड़ दिया। भंसाली बचपन से ही फिल्मों की दुनिया में नाम कमाना चाहते थे, इसलिए उन्होंने अपनी पढ़ाई पुणे के फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से पूरी की। इसके बाद उन्होंने एडिटिंग का कोर्स भी किया। एफटीआईआई से फिल्ममेकिंग का कोर्स करने के बाद संजय लीला भंसाली ने निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा के साथ काम करना शुरू किया।
आपको बता दें कि भंसाली ने अब तक अपने करियर में एक के बाद एक बेहतरीन फिल्मों का निर्माण किया है। कुछ फिल्में विवादित रही, लेकिन रिलीज के बाद उन विवादित फिल्मों के लिए भी संजय लीला भंसाली को काफी सराहा गया। भंसाली की आने वाली फिल्मों में एक और शानदार फिल्म और शामिल होने जा रहा है। वह है फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी’ । इस फिल्म में आलिय भट्ट नजर आने वाली हैं। गंगूबाई काठियावाड़ी हुसैन ज़ैदी की किताब माफ़िया क्वींस के एक चैप्टर पर आधारित है। गंगूबाई मुंबई के कमाठीपुरा इलाक़े में स्थित एक ब्रोदल की संचालक थी।
भंसाली ने फिल्म ‘परिंदा’ (1989) और ‘1942: अ लव स्टोरी’ (1994) में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया। बाद में फिल्म ‘करीब’ का निर्देशन करने से मना कर देने पर संजय और विधु अलग हो गए। संजय ने साल 1996 में फिल्म ‘खामोशी’ से बॉलीवुड में डायरेक्टर डेब्यू किया।
संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ उनके लिए गेम चेंजर साबित हुई। संजय की काबिलियत और फिल्म बनाने का उनका हुनर इसी फिल्म से बाहर निकलकर आया। फिल्म में उन्होंने सलमान खान, अजय देवगन और ऐश्वर्या राय जैसे बड़े सितारों के साथ काम किया। उनका खास डायरेक्शन स्टाइल पहली बार ‘हम दिल दे चुके सनम’ में ही नजर आया। इस फिल्म की कामयाबी ने संजय को बॉलीवुड के बड़े निर्देशकों की लिस्ट में ला खड़ा किया। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
साल 2002 में भंसाली की फिल्म ‘देवदास’ आई। यह फिल्म उस समय की सबसे मेहंगी फिल्म थी। इस फिल्म को बनाने में उस वक्त 50 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे। वहीं फिल्म ने 100 करोड़ रुपए कमाए थे। संजय की इस फिल्म ने कुल 5 राष्ट्र पुरस्कार जीते और 10 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स लिए थे। इन सबके अलावा ‘देवदास’ साल 2003 में बाफ्टा अवॉर्ड्स में बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज कैटोगरी में भी नोमिनेट हुई।किसी बॉलीवुड फिल्म के लिए ये उपलब्धि बहुत बड़ी थी।
साल 2010 में रिलीज हुई ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय स्टारर फिल्म ‘गुजारिश’ पर सलमान खान ने एक कमेंट कर दिया, जिससे काफी विवाद हो गया था। इसके अलावा फिल्ममेकर्स पर कहानी चुराने का इल्जाम भी लगाया गया था।
2007 में आई संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘सांवरिया’ से सोनम कपूर और रणबीर कपूर ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। रणबीर ने एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में बताया कि पहली फिल्म के लिए उन्हें कोई फीस नहीं मिली थी। सोनम कपूर और रणबीर कपूर की डेब्यू फिल्म सांवरिया के लिए संजय लीला भंसाली ने फिल्म सिटी में बहुत ही बड़ा सेट लगाया था और इसमें सलमान खान और रानी मुखर्जी को भी लिया था लेकिन फिर भी फिल्म फ्लॉप ही साबित हुई।
इसके बाद ‘गोलियों की रासलीला राम-लीला’ फिल्म के नाम को लेकर काफी हंगामा हुआ था। भंसाली की इस फिल्म का शुरुआत में नाम राम-लीला रखा गया था, जिसे अदालत के आदेश के बाद ‘गोलियों की रासलीला राम-लीला’ कर दिया गया था। इस फिल्म से ही संजय ने रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की जोड़ी के साथ काम करना शुरू किया था।
संजय लीला भंसाली की एक और कामयाब और नायाब फिल्म जिसे विवादों का सामना करना पड़ा वो थी ‘बाजीराव मस्तानी’। इसे भंसाली का ड्रीम प्रोजेक्ट भी कहा जाता है। ये फिल्म 17वीं शाताब्दी के शासक पेशवा बाजीराव द्वितीय पर बनाई गई थी।
हाल ही में आई बंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ को भी कॉन्ट्रोवर्सी का सामना करना पड़ा। इस फिल्म को लेकर विवाद इतने बढ़ गए थे कि फिल्म की रिलीज डेट तक टालनी पड़ गई थी। इस फिल्म को लेकर प्रदर्शनकारियों की तरफ से लोगों के दिल में खौफ भी पैदा कर दिया गया था। लेकिन संजय लीला भंसाली ने हार नहीं मानी और आखिरकार फिल्म न सिर्फ रिलीज हुई बल्कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा बिजनेस भी किया।