फिल्म अभिनेत्री प्रीति जिंटा का आज जन्मदिन हैl प्रीति जिंटा आज अपना 46 वां जन्मदिन मना रही हैंl प्रीति जिंटा फिल्मों में दमदार भूमिकाओं के लिए जानी जाती हैl इसके अलावा वह असल में भी बहादुर हैl प्रीति जिंटा ने कई फिल्मों में भूमिका निभाई हैं और कई सुपरहिट फिल्में दी हैंl इसके अलावा उन्होंने कई अवार्ड्स भी अपने नाम पर किए हैंल
प्रीति जिंटा से जुड़ा एक किस्सा काफी सुर्खियों में थाl प्रीति जिंटा, सलमान खान और रानी मुखर्जी अभिनीत फिल्म ‘चोरी-चोरी, चुपके-चुपके’ में नजर आई थीl इस फिल्म में खबरों के अनुसार अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील का पैसा लगा थाl जबकि कागज पर भरत शाह का पैसा लगा थाl पुलिस ने छानबीन के दौरान फिल्म की प्रिंट को सील कर दिया थाl इस फिल्म का निर्देशन अब्बास-मस्तान ने किया थाl
इस दौरान शाहरुख खान, सलमान खान और रानी मुखर्जी को अंडरवर्ल्ड से धमकी भरे फोन भी आ रहे थेl यह सभी कलाकार पुलिस के पास धमकियां मिलने की शिकायत भी लेकर पहुंचे थे लेकिन जब कोर्ट में गवाही देने की बात हुई तो सभी पीछे हट गएl एकमात्र अभिनेत्री प्रीति जिंटा थी, जो अदालत में गवाही देने पहुंची थीl प्रीति जिंटा ने कोर्ट में स्वीकार किया था कि उन्हें अंडरवर्ल्ड से धमकी भरे फोन आ रहे हैं और पैसों की भी डिमांड की जा रही हैl मामला अंडरवर्ल्ड से जुड़ा होने के चलते प्रीति जिंटा के बयान को कैमरे पर रिकॉर्ड किया गया थाl
प्रीति जिंटा के बयान पर भरत शाह को गिरफ्तार कर लिया गया था और निर्माता नाजिम रिजवी को मामले में दोषी पाया गया थाl अभिनेत्री प्रीति जिंटा की इस बहादुरी से फिल्म इंडस्ट्री हिल गई थीl कई लोगों ने उनके इस कदम की सराहना की थीl प्रीति जिंटा कोई मिल गया, सोल्जर, और मिशन कश्मीर जैसी फिल्मों में काम कर चुकी है। प्रीति जिंटा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैl