1 अगस्त को सुबह 10 बजे रिलीज होगा फिल्म गुंजन सक्सेना का ट्रेलर

500

फिल्म गुंजन सक्सेना: द करगिल गर्ल रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म 12 अगस्त को नेटफिलिक्स पर स्ट्रीम होगी. मूवी को लेकर काफी बज है. इस फिल्म का ट्रेलर 1 अगस्त को रिलीज किया जाएगा. फिल्म में जाह्नवी कपूर लीड रोल में हैं. जाह्नवी ने फिल्म के ट्रेलर रिलीज और फिल्म रिलीज की डेट सोशल मीडिया पर अनाउंस कर दी है.

कब रिलीज होगा गुंजन सक्सेना का ट्रेलर?

जाह्नवी कपूर ने गुंजन सक्सेना का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- ये बेहद स्पेशल एक्सीपरियंस रहा है और मैं संभवतः इससे ज्यादा सम्मानित नहीं महसूस कर सकती. गुंजन सक्सेना का ट्रेलर 1 अगस्त को सुबह 10 बजे रिलीज होगा. मैं बहुत एक्साइटेड हूं. फिल्म 12 अगस्त को नेटफिलिक्स पर रिलीज होगी. फिल्म को करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं.

मालूम हो कि पहले ये फिल्म थिएटर में रिलीज होने वाली थी. लेकिन कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला लिया.

क्या है फिल्म गुंजन सक्सेना की कहानी

फिल्म की कहानी एक ऐसी लड़की के बारे में है जिसने जमाने की सोच के विपरीत जाकर न सिर्फ फाइटर पायलट बनने का फैसला किया बल्कि करगिल युद्ध के दौरान हेलिकॉप्टर दुनिया के आगे एक मिसाल पेश की.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here