IPL FINAL: आज आईपीएल की चमचमाती ट्रॉफी के लिए गुजरात और राजस्थान में होगी जबरदस्त टक्कर

1263
GT VS RR IPL FINAL
GT VS RR IPL FINAL

आज आईपीएल का अंतिम दिन है। आज तय हो जायेगा कि आईपीएल २०२२ का किंग कौन होगा। एक तरफ नई नवेली टीम गुजरात टाइटंस हैं जिसने इस आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया और हर वो महत्वपूर्ण मैच जीता जिसने उसे फाइनल तक पहुंचा दिया। क्रिकेट विशेषज्ञों का कहना है कि इस टूर्नामेंट की प्रबल दावेदार कोई है तो वो है हार्दिक पांड्या द्वारा नेतृत्व वाली गुजरात टाइटंस।

दूसरी तरफ 14 साल पहले लीग की विजेता करने वाली राजस्थान रॉयल्स है। राजस्थान की टीम 14 साल बाद फाइनल में प्रवेश की है। संजू सैमसन नेतृत्व वाली राजस्थान का आईपीएल सफर काफी डामाडोल रहा पर किसी तरह वह मैच जीतते-जीतते आखिर फाइनल में पहुँच गए।

अब यह फाइनल दिलचस्प होगा देखना जब एक नयी नवेली टीम और एक तरफ वो टीम है जिसने 14 साल पहले पहले आईपीएल जीता था। मैच शाम साढ़े सात बजे शरू होगा। आज भव्य समारोह भी होगा जिसे फेयरवेल सेरेमनी भी कहते है। समारोह में रणवीर सिंह और रहमान की आने की उम्मीद है।

गुजरात टाइटंस : हार्दिक पांड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, गुरकीरत सिंह, बी साई सुदर्शन, शुभमन गिल, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मैथ्यू वेड, रहमानुल्लाह गुरबाज, ऋद्धिमान साहा, अल्जारी जोसेफ, दर्शन नलकंडे, लोकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, प्रदीप सांगवान, राशिद खान, आर साई किशोर, वरुण एरोन और यश दयाल।

राजस्थान रॉयल्स : संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, रियान पराग, केसी करियप्पा, नवदीप सैनी, ओबेड मैकॉय, अनुनय सिंह, कुलदीप सेन, करुण नायर, ध्रुव जुरेल, तेजस बोकरा, कुलदीप यादव, शुभम गरवाल, जेम्स निशाम, नाथन कूलटर निले, रसी वान डर डुसन, डेरल मिचेल और कार्बिन बोस्चे।