गुजरात: आप के कार्यालय पर पुलिस ने मारा छापा, सीएम केजरीवाल ने कहा ‘बौखला गयी है बीजेपी’

276
Arvind Kejriwal
Arvind Kejriwal

दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि अहमदाबाद में पार्टी के दफ्तर पर गुजरात पुलिस ने छापेमारी की है. आम आदमी पार्टी (आप) ने रविवार को दावा किया कि गुजरात पुलिस ने उसके अहमदाबाद स्थित ऑफिस पर छापेमारी की कार्रवाई की है.पार्टी ने यह भी दावा किया कि गुजरात के आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ‘आप’ को राज्य में मिल रहे ‘भारी समर्थन’ से वहां सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ‘बौखला’ गई है.‘आप’ की गुजरात इकाई के नेता ने ट्वीट किया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अहमदाबाद पहुंचते ही पार्टी कार्यालय पर छापेमारी की गई.घटनाक्रम पर प्रक्रिया देते हुए केजरीवाल ने कहा कि गुजरात पुलिस को पार्टी कार्यालय में कुछ नहीं मिला, क्योंकि ‘आप’ के नेता और कार्यकर्ता ‘बहुत ईमानदार’ हैं.

सीएम केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘गुजरात की जनता से मिल रहे अपार समर्थन से भाजपा बुरी तरह से बौखला गई है.गुजरात में ‘आप’ के पक्ष में आंधी चल रही है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली के बाद अब गुजरात में भी रेड करनी शुरू कर दी.दिल्ली में कुछ नहीं मिला, गुजरात में भी कुछ नहीं मिला.हम बहुत ईमानदार और देशभक्त लोग हैं।’’