Gujarat Vidhan Sabha Election: गुजरात में ओवैसी की रैली में लगे मोदी-मोदी के नारे

105
Asaduddin-Owaisi

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को उस वक्‍त बेहद मुश्किल स्थिति का सामना करना पड़ा, जब उनकी एक चुनावी रैली में ‘मोदी मोदी… ‘ के नारे लगे । साथ ही ‘ओवैसी गो बैक’ कहकर उन्‍हें काले झंडे भी दिखाए गए। घटना सूरत की है, जहां ओवैसी गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने पहुंचे थे। बता दें कि गुजरात में दो दशक से ज्‍यादा से भारतीय जनता पार्टी सत्‍ता में है।

ओवैसी की रैली में जब कुछ युवकों ने ‘मोदी मोदी…’ के नारे लगाए, तो मंच पर सन्‍नाटा-सा छा गया। वीडियो में देख ऐसा लग रहा है कि ओवैसी के पास इस स्थिति के लिए कुछ शब्‍द ही नहीं थे। शायद यही वजह रही कि युवक नारे लगाते रहे और ओवैसी ने अपना भाषण शुरू कर दिया। ओवैसी की रैली का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here