प्रभु राम के भक्तों के लिए खुशखबरी, CM योगी ने श्रद्धालुओं के लिए यह बड़ा कदम..

67
Yogi Government
Yogi Government

पूरे देश में चैत्र रामनवमी की धूम है, तो वहीं धर्म नगरी अयोध्या में भगवान राम के जन्म उत्सव को लेकर पूरी राम की नगरी सराबोर है. रामनवमी के कारण बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान राम के जन्मोत्सव में अयोध्या पहुंच रहे हैं. ऐसे में अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो इसके लिए योगी सरकार निरंतर प्रयास कर रही है.

श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो

इसी कड़ी में बीते दिनों अयोध्या दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामनवमी मेले को लेकर जनप्रतिनिधि और अधिकारियों के साथ बैठक की और बैठक में मुख्यमंत्री ने यह निर्देश दिया कि रामनवमी में किसी भी श्रद्धालु को कोई समस्या ना हो. जिसके बाद अयोध्या डिपो ने श्रद्धालुओं के लिए 60 बसें अतिरिक्त संचालित कर दिया है. ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो. रामनगरी आने वाले राम भक्त आसानी से भगवान राम की नगरी में पहुंच सकें और अपने आराध्य के जन्मोत्सव में शिरकत कर सकें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here