रिकॉर्ड हाई से 9,358 रुपये गिरे सोने के दाम, चेक करे कितने है आज के लेटेस्ट रेट

272

सोने की कीमतों में आज गिरावट देखने को मिली है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर गोल्ड 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में चांदी 0.20 फीसदी तेजी के साथ 63,421 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर है.

साल 2020 की बात करें तो पिछले साल समान अवधि में एमसीएक्स पर 10 ग्राम सोने का भाव 56,200 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. आज सोना अगस्त वायदा एमसीएक्स पर 46,815 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है, यानी अब भी करीब 9,358 रुपये सस्ता मिल रहा है.

अक्टूबर डिलीवरी वाले गोल्ड की कीमत आज 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 46,815 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है. वहीं आज के कारोबार में चांदी 0.20 फीसदी तेजी के साथ 63,421 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर ट्रेड कर रही है.