Gold-Silver: सोना ऑलटाइम हाई, चांदी भी 71 हजार के पार..

172
Gold Silver Price Today

बजट की घोषणा होते ही तेजी से ऊपर बढ़ रहा शेयर बाजार नीचे आ गया। जिसके बाद सोना और चांदी में के दामों में भी भारी उछाल देखने को मिली। गुरुवार को सोना 700 रुपए की तेजी के बाद ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। IBJA की वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक, सोना 779 रुपए की तेजी के बाद 58 हजार 689 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुँच गया है।

चांदी पर 7.5% से 15% करने का ऐलान किया था

दरअसल वहीँ चांदी की कीमत में भी तेजी देखने को मिली। सर्राफा बाजार में चांदी 1,805 रुपए महंगी होकर 71 हजार 250 रुपए प्रति किलो ग्राम पर पहुंच गई है। आपको बता दें, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को बजट में सोने और इमिटेशन ज्वेलरी पर सीमा शुल्क 20% से बढ़कर 25%, चांदी पर 7.5% से 15% करने का ऐलान किया था।