गोवा फिल्म फेस्टिवल वर्चुअल हो सकता है, 400 से ज्यादा फिल्में घर बैठे देख सकेंगे दर्शक

361

कोरोना वायरस की वजह से जहां देश में अधिकतर फिल्म फेस्टिवल और पब्लिक इवेंट्स रद्द कर दिये गए हैं। वहीं, गोवा में आयोजित होने वाला अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह वर्चुअल हो सकता है। दुनिया में फिल्म महोत्सवों का आयोजन फिर से शुरू हो रहा है। भारत के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल को लेकर भी तैयारी शुरू होने लगी हैं। केंद्रीय वन एवं पर्यावरण, सूचना व प्रसारण और भारी उद्योग मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ये खास जानकारी दी है।

प्रकाश जावड़ेकर से जब गोवा फिल्म फेस्टिवल को लेकर सवाल किए गए तो उन्होंने कहा- यदि महामारी का प्रकोप कम हुआ तब तो समारोह गोवा में आयोजित होगा, अन्यथा वर्चुअल हो सकता है। जैसे अभी कान्स फिल्म समारोह हुआ है। अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह के लिए हमें 400 से अधिक विदेशी फिल्मों की प्रविष्टि मिल चुकी हैं।

अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह अपने तय कार्यक्रम के अनुसार नवंबर में ही होगा। IFFI 20 नवम्बर से 28 नवम्बर तक आयोजित होगा। इस महोत्सव को संपन्न किए जाने के दौरान सूचना एवं संचार विभाग की तरफ से जारी किए गए सभी दिशा निर्देशों का पालन किया जाएगा।