दनिया में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा रविवार को पांच करोड़ पार कर गया, जबकि मृतकों की संख्या 12.58 लाख से ज्यादा हो गई। महामारी की चपेट में आए 3.56 करोड़ लोग स्वस्थ भी हुए हैं। विश्व में 1.34 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 92,019 मरीजों की हालत बेहद गंभीर है।
रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया में शनिवार को 5,98,153 मामले सामने आए और 7,445 लोगों की मौत हुई। जबकि सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका में ही शनिवार को अकेले 1,24,390 मामले सामने आए और 1,031 लोगों की मौत हुई। सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में तीसरे नंबर पर ब्राजील, चौथे पर रूस, पांचवें पर फ्रांस, छठे पर स्पेन और सातवें पर अर्जेंटीना है।
ब्रिटेन में कोविड-19 के और 24,957 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इन आंकड़ों के साथ देश में संक्रमितों की कुल संख्या 1,171,441 हो गया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को जारी डेटा से जानकारी मिली कि ब्रिटेन में कोरोना वायरस से और 413 मौतों के साथ मरने वाले लोगों की संख्या 48,888 हो गई है। इससे पहले शनिवार को ब्रिटेन ने डेनमार्क के विदेशी आगंतुकों पर आव्रजन पावर लागू किया है। गौरतलब है कि डेनमार्क में मिंक फार्म्स में कोरोना वायरस के व्यापक प्रकोपों की जानकारी सामने आई है।
सरकार के साइंटिफिक एडवाइजरी ग्रुप फोर इमरजेंसी (एसएजीई) के अनुसार, ब्रिटेन का कोरोना वायरस रीप्रोडक्शन संख्या को आर नंबर भी कहा जाता है। वर्तमान में यह 1.1 और 1.3 के बीच है। देश में संक्रमण कितनी तेजी से फैल रहा है, यह निर्धारित करने के लिए वैज्ञानिक आर नंबर को संकेतक के तौर पर प्रयोग में लाते हैं। यदि आर संख्या एक से ऊपर है, तो इसका मतलब है कि मामलों की संख्या तेजी से बढ़ेगी।
मेक्सिको में कोरोना से मरने वालों की संख्या 94,808 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, अब तक हुए संक्रमण और मौतों की संख्या पहले के मुकाबले अधिक है। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, कुल 961,938 लोग संक्रमित हुए हैं।
जर्मनी में कोरोना के 16,017 नए मरीज मिलने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 658,505 हो गई है। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, महामारी से मरने वालों की संख्या 63 से बढ़कर 11,289 हो गई है।
फ्रांस में महामारी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। अब तक कुल 1,748,705 लोग संक्रमण का शिकार हुए हैं और मृतकों की कुल संख्या 40 हजार से अधिक है। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को 86,852 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है।
रूस में कोरोना से 20,498 नए संक्रमितों की पुष्टि की गई है। इसके साथ ही 286 मरीजों की मौत हुई है। देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,774,334 हो गई है।