घाघरा नदी में नाव पलटी, हुई 5 की मौत

172

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में हादसा हो गया है. यहां के मधुबन थाना क्षेत्र के चक्की मूसाडोही गांव के पास घाघरा नदी में नाव पलट गई. हादसे में दो महिलाओं समेत तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई. नाव में एक दर्जन से ज्यादा लोग सवार थे. हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है. उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने मुआवजे का भी ऐलान किया है. मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये देने की घोषणा की है. इससे पहले मंगलवार को बिहार के खगड़िया में भी नाव पलट गई थी. हादसे में 9 लोगों की मौत हुई थी. मरने वालों में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. मंगलवार शाम यात्रियों से भरी एक नाव आंधी के कारण गंडक नदी में डूब गई थी. जिसमें सवार करीब एक दर्जन लोग तैरकर सुरक्षित निकल गए थे.

टीकापुर समेत कई गांव के करीब 25 से 30 लोग खगड़िया से नाव से गंडक नदी पार करके अपने-अपने गांव जा रहे थे. इसी दौरान तेज आंधी में नाव बीच नदी में असंतुलित हो गई. जिसकी वजह से यह हादसा हुआ. जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने कहा कि मृतक के परिजनों को सरकारी सहायता राशि के रूप में चार-चार लाख का चेक दिया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here