Weather Update: दिल्ली समेत उत्तर भारत में बदलने लगा मौसम – पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी

139

पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से सोमवार को उत्तर भारत में मौसम का मिजाज बदल गया है। हिमाचल और उत्तराखंड में हिमपात से ठंड बढ़ने लगी है। वहीं, दिल्ली में सोमवार को फिर से गर्मी का अहसास हुआ। उत्तराखंड में सोमवार को गंगोत्री और हर्षिल घाटी में सीजन का पहला हिमपात हुआ।

उत्तर प्रदेश में धीरे-धीरे ठंड बढ़ रही है. सोमवार को राज्य में न्यूनतम तापमान 7.9 डिग्री सेल्सियस तक गिर गए थे. आज उत्तर प्रदेश में पूरे दिन कोहरा छाए रहने की संभावना है. आज उत्तर प्रदेश में अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. वहीं रात के समय में न्यूनतम तापमान में और गिरावट हो सकती है.

यमुनोत्री, बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब और आसपास की चोटियों में हल्की बर्फबारी हुई। बदरीनाथ धाम में बर्फबारी से बदरीनाथ में चारों ओर बर्फ की चादर दिखने लगी है, जिससे यात्रा पर आए तीर्थयात्री खासे उत्साहित हैं। देहरादून-मसूरी और आसपास भी बूंदाबांदी से कंपकंपी बढ़ गई है।