यूपी पंचायत चुनाव 2021 : 28 मार्च तक अधिसूचना जारी करने की तैयारी, बोर्ड परीक्षा को प्रभावित न करने की योजना

242

उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना होली के पहले जारी करने की तैयारी है। चार चरणों में प्रस्तावित इस चुनाव को 24 अप्रैल तक पूरा करने की योजना बनाई जा रही है, जिससे 24 अप्रैल से शुरू होने वाली यूपी बोर्ड परीक्षा प्रभावित न हो। पंचायती राज विभाग ने राज्य निर्वाचन आयोग को आरक्षण एवं आवंटन की अंतिम सूची 26 मार्च देर शाम या 27 मार्च की सुबह तक देने के संकेत दिए हैं।

विभाग 28 मार्च तक अधिसूचना जारी करने की तैयारी कर रहा है। वहीं, आयोग के अधिकारी ने बताया कि विभाग से सूची मिलते ही उसी दिन चुनाव का प्रस्ताव सरकार को भेज दिया जाएगा। विभाग की अधिसूचना जारी होने के बाद आयोग चुनाव की तारीखों का एलान कर आचार संहिता लागू करने की घोषणा कर देगा।

आयोग प्रत्येक चरण में तीन से चार दिन का अंतराल देकर 24 अप्रैल तक चारों चरणों के चुनाव संपन्न कराने की तैयारी में है ताकि बोर्ड परीक्षा पर चुनाव का असर न पड़े। मतगणना 26 से 30 अप्रैल तक कराने की योजना है।