अमेरिका के रक्षा उप मंत्री कोलिन ने बताया- अफगानिस्तान में अभी भी फंसे हैं 439 अमेरिकी, वापसी की चल रही तैयारी

286
USA president biden
USA president biden

अफगानिस्तान में अब भी करीब साढ़े चार सौ अमेरिकी फंसे हुए हैं, जिनमें से ज्यादातर अमेरिकी बाइडन प्रशासन के संपर्क में हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, पेंटागन (अमेरिकी रक्षा मंत्रालय) ने सीनेट की कार्यवाही के दौरान कहा कि अफगानिस्तान में 439 अमेरिकी अभी भी फंसे हुए हैं और अमेरिकी अधिकारी उनमें से ज्यादातर के साथ संपर्क में हैं।

पेंटागन ने सीनेट की कार्यवाही में बताया कि फंसे अमेरिकियों से संपर्क में हैं अफसर
खामा प्रेस के मुताबिक, अमेरिका के रक्षा उप मंत्री कोलिन काहल ने बताया कि अधिकारी अफगानिस्तान में 363 अमेरिकियों के संपर्क में हैं और उनमें से केवल 176 लोग ही अफगानिस्तान छोड़ने को तैयार हैं। अफगानिस्तान में फंसे लोगों में से लगभग 243 या तो अफगानिस्तान छोड़ना नहीं चाहते हैं या फिर वो देश छोड़ने के लिए अभी तैयार नहीं हैं।

कोलिन ने कहा कि जो लोग अफगानिस्तान छोड़ना चाहते हैं उन्हें किसी भी तरह से बाहर निकाला जाएगा। बता दें कि इससे पहले बाइडन प्रशासन दावा कर रहा था कि अफगानिस्तान में छूटे अमेरिकियों की संख्या 200 से ज्यादा नहीं है।