नव अंशिका फाउंडेशन और TAFWA की ओर से थियेटर प्रोडक्शन वर्कशाप का आयोजन, तमाल बोस ने प्रशिक्षणार्थियों को कराया रंग कला से रूबरू

446

नव अंशिका फाउंडेशन और थिएटर एवं फिल्म वेलफेयर असोसिएशन की ओर से 60 दिवसीय थियेटर प्रोडक्शन वर्कशाप का आयोजन डी-106-ए, निराला नगर में किया जा रहा है। इसके उद्घाटन संध्या में कार्याशाला के रंगकर्म विशेषज्ञ तमाल बोस ने कहा कि रंगमंच, संवाद, शारीरिक भंगिमाओं, संगीत आदि के माध्यम से कथ्य को दर्शकों तक पहुंचाने का सबसे सशक्त माध्यम है। इसलिए इसे पंचम वेद भी कहा गया है। उन्होंने कहा कि अन्य कलाओं की तरह इसका प्रशिक्षण भी परिपक्वता के लिए जरूरी है।

कार्यशाला में अनिल मिश्रा गुरुजी, आशीष कश्यप सहित कई अन्य विशेषज्ञों को आमंत्रित किया जाएगा। शाम 5 से 7 बजे तक संचालित होने वाली इस कार्यशाला में एक्टर प्रिपरेशन, वर्कआउट, ऑब्जर्वेशन, स्क्रिप्ट डेवलपिंग, कास्ट्यूम, लाइट, स्टेज डिजाइनिंग सहित रंगकर्म के विभिन्न पक्षों की प्रारंभिक जानकारियां दी जाएंगी। इस वर्कशॉप के तहत तैयार प्रस्तुति का मंचन कार्यशाला के समापन पर किया जाएगा। इस वर्कशॉप 18 से 55 साल तक के प्रतिभागी है। उनमें से कुछ ने पहले नाटकों में शौकिया अभिनय भी किया है। इस कार्यशाला में शामिल शामिल अर्पिता सिंह, अनिका सिंह, अदिति गुप्ता, बृजेश चौबे, कृष्णा सोनी, अमित वेदवंशी, अंकित कुमार, हर्ष सिंह, मो.फरमान अली, संजय शर्मा, ऋषभ पाण्डेय ने बताया कि वह अपने को सम्पूर्ण अभिनेता के रूप में देखना चाहते हैं। इस अवसर पर यह भी घोषणा की गई कि शाइन स्टोन मोशन पिक्चर और थिएटर एवं फिल्म वेलफेयर असोसिएशन की ओर से हिन्दी फिल्म ‘’30 फरवरी’’ लखनऊ में ही शूट की जाएगी। इसका निर्देशन आशीष कश्यप करेंगे जबकि निर्माता दबीर सिद्दीकी और नीशू त्यागी होंगीI