दक्षिण सीरिया में आतंकी प्रभावी क्षेत्र से गुजर रही बस पर हमला, 28 लोगों की मौत

309

दक्षिण सीरिया में एक बस पर बुधवार को हुए हमले में कम से कम 28 यात्रियों की मौत हो गई। सीरिया की सरकारी समाचार समिति ने यह खबर दी है। सरकारी समाचार समिति साना ने बताया कि जिस वक्त यह ‘आतंकवादी हमला’ हुआ उस समय बस सीरिया के दक्षिणी देर अल जोर प्रांत के कोबाज्जेप में थी।

अधिकारियों ने बताया कि इस इलाके में एक समय इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों का नियंत्रण था। इलाके से पकड़ छूटने के बाद भी संगठन यहां सक्रिय है।

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त मिशेल बाशेलेट ने मई महीने में चिंता जताई थी कि इस्लामिक स्टेट (दाएश) सहित हिंसा में शामिल कुछ पक्ष कोविड-19 महामारी का इस्तेमाल फिर से संगठित होने और आम आबादी को निशाना बनाने के लिए कर रहे हैं। सीरिया में हिंसा में हताहत होने वाले आम लोगों की बढ़ती संख्या और मानवाधिकार हनन के मामल निर्बाध गति से जारी रहने के बीच उन्होंने यह बात कही।