सुशांत सिंह राजपूत केस: रिया के वकील बोलें- दायर की गई चार्जशीट खोखली, या तो इल्जाम झूठे या फिर भगवान जाने

234

अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानेशिंदे ने सुशांत सिंह राजपूत के मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा दायर की गई 12000 पेज की चार्जशीट को खोखली बताया हैl रिया चक्रवर्ती को एनसीबी ने पिछले वर्ष ड्रग्स मामले में नाम आने के बाद गिरफ्तार किया थाl इसके बाद उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया थाl वह करीब 1 महीने तक वह जेल में रही थीl

अब रिया के वकील सतीश मानेशिंदे ने कहा है कि रिया चक्रवर्ती के खिलाफ कोई सबूत नहीं हैl हम अंत में हंसते हुए नजर आएंगेl टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार सतीश मानेशिंदे ने कहा एनसीबी के सभी प्रयास रिया चक्रवर्ती को इस मामले में फंसाने के हैं, जितना भी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने 33 आरोपियों से रिकवर किया गया हैl वह मुंबई पुलिस का एक कॉन्स्टेबल या नारकोटिक सेल जितना एयरपोर्ट पर बरामद करता है, उससे बहुत कम हैl पूरी एनसीबी ऊपर से नीचे तक बॉलीवुड में ड्रग माफियाओं को तलाशने में जुटी रहीl’ उन्होंने यह भी कहा, ‘कुछ भी जांच के दौरान निकल कर सामने नहीं आया हैl मुझे पता नहीं क्यों लगता है कि या तो आरोप गलत थे, या भगवान ही सब जानता हैl जो भी चार्जशीट दायर की गई है, वह खोखली हैl इसमें कोई सबूत नहीं है और मात्र धारा 67 के अंतर्गत दर्ज किए गए बयान हैंl’

सुशांत सिंह राजपूत अपने मुंबई आवास पर जून 2020 में मृत पाए गए थेl मुंबई पुलिस ने इसे एक आत्महत्या करार दिया थाl हालांकि इसके बाद जांच सीबीआई को सौंप दी गई थीl सुशांत के परिवार का दावा है कि रिया चक्रवर्ती के कारण सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या की हैl रिया चक्रवर्ती ने इन आरोपों का खंडन किया था।