प्रशांत महासागर में क्रैश हुआ रूस का अनियंत्रित रॉकेट, लॉन्च ही हुआ था असफल

195
Russian rocket
Russian rocket

रूस के अनियंत्रित रॉकेट के एक हिस्से ने पृथ्वी के वातावरण में प्रवेश कर लिया है. इससे किसी तरह की तबाही ही खबर सामने नहीं आई है. दरअसल इस रॉकेट का लॉन्च सफल नहीं रहा था, जिसके बाद ये अनियंत्रित हो गया. अमेरिकी स्पेस कमांड लगातार इस घटना पर नजर बनाए हुए है. उसका कहना है कि रूस के रॉकेट ने पृथ्वी के वायुमंडल में फिर से प्रवेश कर लिया है. इसके अधिकतर हिस्से वायुमंडल में प्रवेश करने के बाद जल गए, जिसके चलते इंसानों को कम खतरा माना जा रहा है. ऐसी आशंका थी कि इससे कुछ बड़े हिस्से धरती पर गिरकर तबाई मचा सकते हैं.

भारी-भरकम रॉकेट अंगारा-ए5 को बीते साल 27 दिसंबर को रूस के उत्तर-पश्चिमी आर्कान्जेस्क क्षेत्र के प्लासेत्स्क स्पेसपोर्ट से लॉन्च किया गया था. सरकारी समाचार एजेंसी टास के अनुसार, लॉन्च के जरिए नए अपर स्टेज रॉकेट का परीक्षण किया गया है, जिसे पर्सी बूस्टर के तौर पर जाना जाता है. जिसके बाद इसके इंजन फेल हो गए. इससे पहले बुधवार को अमेरिकी स्पेस कमांड ने बताया था कि रॉकेट ने पृथ्वी के वातावरण में दोबारा दोपहर के 2:08 बजे प्रवेश किया था. अधिकारियों ने पुष्टि की है कि यह प्रशांत महासागर में गिरा है. लेकिन सागर के कौन से स्थान पर गिरा है, ये पता लगा पाना मुश्किल है.