Russia-Ukraine Crisis: रूस के टेनिस खिलाड़ी आंद्रे रुबलेव ने मैच के बाद अपनी ही सरकार को दिया संदेश, लिखा- “NO War Please”

224
andrey-rublev-writes-no-war-please-

रूस ने यूक्रेन पर हमला बोल दिया है, जिसके भयावह परिणाम देखने को मिल रहे हैं. खेल जगत भी शांति की अपील कर रहा है, जिनमें खुद रूस के टेनिस खिलाड़ी आंद्रे रुबलेव (Andrey Rublev) शामिल हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आंद्रे रुबलेव ने फैंस का दिल जीत लिया.

आंद्रे रुबलेव ने फाइनल में बनाई जगह
आंद्रे रुबलेव (Andrey Rublev) ने दुबई में जारी टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है. सेमीफाइनल में उन्होंने 5वें वरीय पोलैंड के हुबर्ट हुरकाज (Hubert Hurkacz) को 3-6, 7-5, 7-6 से मात दी.

आंद्रे रुबलेव ने कैमरे पर लिखा- No War Please
24 वर्षीय रुबलेव ने सेमीफाइनल में जीत के बाद युद्ध ना करने की अपील की. रुबलेव ने टीवी ब्रॉडकास्टर के कैमरे की स्क्रीन पर लिखा- No War Please.