स्वीडन में घोर दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं ने कुरान की प्रति जलाई, दंगे भड़के

316

स्वीडन में दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं ने कुरान की प्रति जला डाली और इसके बाद विरोध में करीब तीन सौ से अधिक लोग इकट्ठा हो गए. जिसके बाद हिंसा भड़क गई. पुलिस ने शनिवार को बताया कि देश के दक्षिणी शहर मालमो में इस हिंसा में करीब 10 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया था. इस घटना में कई पुलिस अधिकारी घायल हो गए. घटनास्थल पर कुरान की प्रति जलाने और उसके विरोध के लिए 300 से ज्यादा लोग के जमा हो गए और फिर बाद में यह हिंसा का रूप ले लिया.

पुलिस और स्थानीय मीडिया के मुताबिक शाम ढलते ही हिंसा भड़कती गई, प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के ऊपर पत्थर फेंके और शुक्रवार की देर रात मालमो की गलियों में टायरों में आग लगा डाली. इतना ही नहीं, पुलिस ने यह भी बताया कि प्रदर्शनकारियों ने आगजनी के अलावा रेस्क्यू टीम पर सामान फेंके जिससे कई पुलिसकर्मी मामूली रूप से घायल हो गए.

न्यूज एजेंसी एएफपी को पुलिस के प्रवक्ता पैट्रिक फॉर्स ने बताया कि करीब 10 से 20 प्रदर्शनकारियों को शुक्रवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया गया था, जिन्हें बाद में रिहा कर दिया गया. फिलहाल शनिवार की सुबह तक हिंसा थम गई.