पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने T20 World Cup में भारत के खिलाफ होने वाले मैच पर बोले – हम पर नहीं टीम इंडिया पर होगा दबाव

188
ICC ODI PLAYER OF THE YEAR

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) का मानना है कि जब उनकी टीम 24 अक्टूबर को टी20 विश्व कप (T20 World Cup) मुकाबले में भारत से भिड़ेगी तो ज्यादा दबाव प्रतिद्वंद्वी टीम पर ही होगा. बाबर ने रमीज राजा (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के होने वाले अगले चेयरमैन) से मुलाकात के बाद कहा, ‘मुझे लगता है कि विश्व कप मैच में हमारी तुलना में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ज्यादा दबाव में होगी. हम अपना अभियान भारत को हराकर शुरू करना चाहेंगे.’ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा जारी ड्रॉ के अनुसार भारत और पाकिस्तान दुबई में विश्व टी20 कप के ग्रुप चरण में एक दूसरे से भिड़ेंगे.

दोनों टीमों ने विश्व कप 2019 के बाद से एक दूसरे के खिलाफ कोई क्रिकेट मैच नहीं खेला है. इस भिड़ंत में भी भारत ने पाकिस्तान को आसानी से हरा दिया था. बल्कि आईसीसी प्रतियोगिताओं में भारत का पलड़ा भारी रहा है और 50 ओवर के विश्व कप में उसे पाकिस्तान से हार का सामना नहीं करना पड़ा है. साथ ही टी20 वर्ल्ड कप में भी अभी तक पाकिस्तान की टीम भारत को हरा नहीं पाई है. इस तरह आईसीसी इवेंट में चैंपियंस ट्रॉफी के अलावा और कहीं पर पाकिस्तान को भारत पर जीत नसीब नहीं हुई है.

जो रूट ने कहा कि संयुक्त अरब अमीरात में खेलना उनके लिए घर पर खेलने जैसा ही होगा. उन्होंने कहा, ‘यह हमारे घरेलू मैदान की तरह ही है, जब हम संयुक्त अरब अमीरात के मैदानों पर खेलते हैं तो हमें फायदा मिलता है और इसके साथ ही अपना शत प्रतिशत देना चाहेंगे.’

न्यूजीलैंड सीरीज के लिए चुनी टीम का किया बचाव
बाबर ने यह भी कहा कि तीनों प्रारूपों में टीम की कप्तानी करने का उन पर कोई दबाव नहीं है. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज के लिए चुनी गई पाकिस्तान टीम के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि सीरीज के लिए संतुलित टीम चुनी गई है. हालांकि कई एक्सपर्ट और पूर्व क्रिकेटर्स ने टीम सेलेक्शन पर सवाल उठाए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए पूर्व कप्तान सरफराज अहमद को बाहर कर दिया जबकि खुशदिल शाह और इफ्तिकार अहमद को बुलाया है. साथ ही चार नए पेसर्स को बुलाया गया है. आजम ने इस बारे में कहा, ‘हमें मिडिल ऑर्डर में दिक्कत हो रही है और यह सीरीज वापसी करने वाले खिलाड़ियों के लिए टीम में अपनी जगह पक्की करने का बढ़िया मौका रहेगा.’