G20 Summit: प्रधानमंत्री आज पहुंचेंगे इंडोनेशिया के बाली – 45 घंटे 20 कार्यक्रम और 10 बड़े नेताओं से मुलाकात

317
PM NARENDRA MODI

इंडोनेशिया के बाली में 15-16 नवंबर को G20 की बैठक होने वाली है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समिट में शामिल होने आज बाली पहुंचेंगे। 45 घंटों की इस यात्रा में वे 20 कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इस कार्यक्रम में G20 में शामिल देशों के 10 से ज्यादा नेताओं से मुलाकत भी शामिल है।

पीएम मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए आज (सोमवार) को इंडोनेशिया के बाली शहर जाएंगे। वह यहां 3 दिन रुकेंगे।
G-20 समिट में पीएम मोदी तीन प्रमुख सत्र- खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा, स्वास्थ्य और डिजिटल परिवर्तन में हिस्सा लेंगे।

भारत के लिए G-20 समिट बेहद महत्‍वपूर्ण माना जा रहा है। शिखर सम्मेलन में भारत, चीन और अमेरिका समेत अन्य देशों के राष्ट्र प्रमुख शामिल हों रहे हैं।
अमेरिका पहले ही कह चुका है कि वो G-20 समित के दौरान रूस-यूक्रेन युद्ध और इसके प्रभावों समेत वैश्विक चुनौतियों पर व्यापक विचार-विमर्श करेगा।
पीएम मोदी बाली में करीब 45 घंटे तक रुकेंगे। इस दौरान वह करीब 20 कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसमें जी-20 शिखर सम्मेलन भी शामिल है।