प्रधानमंत्री मोदी आज करेंगे बेंगलुरु एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का करेंगे शुभारंभ – वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का भी करेंगे उद्घाटन

170
AIRPORT

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 2 का शुभारंभ करेंगे। करीब 2.5 लाख वर्ग मीटर क्षेत्र में फैले इस टर्मिनल के गेट लाउंज में 5,932 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था होगी। इसमें 22 कांटेक्ट गेट, 15 बस गेट व 17 सिक्यूरिटी चेक लेन होंगे। इसे टर्मिनल-इन-ए-गार्डन की अवधारणा के साथ बनाया गया है, जहां यात्रियों को सुखद अहसास होगा।

वहीं, दूसरी तरफ पीएम मोदी आज मैसूर से चेन्नई जाने वाली वंदे भारत ट्रेन को भी बेंगलुरु में हरी झंडी दिखाएंगे। यह दक्षिण भारत की पहली सेमी-हाई स्पीड ट्रेन होगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार बेंगलुरु से चेन्नई के लिए शताब्दी एक्सप्रेस, बृंदावन एक्सप्रेस और चेन्नई मेल जैसी कई ट्रेनें हैं। हालांकि स्पीड और सुविधाओं के मामले में इस लाइन पर अपने आप में एक अनोखी ट्रेन होगी।