पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की कीमतों में हो रही बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस ने कल बुलाया मध्य प्रदेश बंद, जनता से समर्थन की अपील

196

पेट्रोलियम पदार्थों की बेतहाशा मूल्य वृद्धि के विरोध में कांग्रेस ने कल 20 फरवरी को बंद बुलाया है. ये बंद आधे दिन यानि दोपहर 2 बजे तक होगा. पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और कमलनाथ सहित पार्टी के सभी बड़े नेताओं ने जनता से इस बंद में शामिल होने की अपील की है.

पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की कीमतों बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस ने कल 20 फरवरी शनिवार को मध्य प्रदेश बंद का ऐलान किया है.कांग्रेस ने इस आधे दिन के बंद के समर्थन में जनता से आगे आने की अपील की है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने अपील की है कि डीजल पेट्रोल और गैस की बढ़ती कीमतों के विरोध में लोग बंद को समर्थन दें. उन्होंने सरकार पर जनता को राहत पहुंचाने के बजाय टैक्स वसूलने का आरोप लगाते हुए कहा सबसे ज्यादा टैक्स एमपी में वसूला जा रहा है. इसके विरोध में आम जनता को कांग्रेस के बंद का समर्थन करना चाहिए.कमलनाथ ने अपील की है कि बंद में शामिल होकर सरकार को जगाने में विपक्ष का साथ दें.पार्टी ने अपने सभी नेताओं को सड़क पर उतरने के लिए कहा है.

पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की कीमतों बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस ने कल 20 फरवरी शनिवार को मध्य प्रदेश बंद का ऐलान किया है.कांग्रेस ने इस आधे दिन के बंद के समर्थन में जनता से आगे आने की अपील की है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने अपील की है कि डीजल पेट्रोल और गैस की बढ़ती कीमतों के विरोध में लोग बंद को समर्थन दें. उन्होंने सरकार पर जनता को राहत पहुंचाने के बजाय टैक्स वसूलने का आरोप लगाते हुए कहा सबसे ज्यादा टैक्स एमपी में वसूला जा रहा है. इसके विरोध में आम जनता को कांग्रेस के बंद का समर्थन करना चाहिए.कमलनाथ ने अपील की है कि बंद में शामिल होकर सरकार को जगाने में विपक्ष का साथ दें.पार्टी ने अपने सभी नेताओं को सड़क पर उतरने के लिए कहा है.

कांग्रेस ने कहा है कि आधे दिन के बंद में आवश्यक सेवाओं को शामिल नहीं किया गया है.दूध-दवा-अस्पताल जैसी सुविधाओं को बंद से छूट रहेगी.लेकिन बाज़ार और दुकानें बंद में शामिल रहेंगी. लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से बंद के समर्थन की अपील की जाएगी. इससे पहले कांग्रेस ने बंद को सफल बनाने के लिए पीसीसी दफ्तर में बैठक की. भोपाल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने साइकिल रैली निकालकर बंद के लिए समर्थन मांगा.

बीजेपी सांसद राकेश सिंह ने कहा कांग्रेस सरकार के समय पेट्रोल और डीजल के दाम में इजाफा उनके हित साधने के लिए होता था. जबकि बीजेपी सरकार में पेट्रोल और डीजल के दाम बिजली कंपनियों के कारण बढ़ रहे हैं. देश को विकास के लिए अर्थ की जरूरत है और अर्थ तंत्र विकसित करने के लिए पैसे जुटाना जरूरी होता है. बीजेपी सांसद ने कहा पेट्रोल और डीजल के दाम सरकार के हाथ में नहीं हैं. कांग्रेस बेवजह इसके लिए सरकार को जिम्मेदार बता रही है.