Petrol Diesel Price Today:आज लखनऊ में पेट्रोल 96.57 और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर -एक्साइज ड्यूटी कम होने के बाद दामों में गिरावट

287
Petrol Diesel
Petrol Diesel Price

केंद्र सरकार ने शनिवार को पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम कर दी थी. जिसके बाद तेल के दाम में गिरावट दर्ज़ हुई हैं .वहीं मंगलवार को सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर में पेट्रोल और डीजल के नए दाम जारी कर दिए हैं. पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

दिल्ली में पेट्रोल-डीजल के दाम

दिल्ली में फ्यूल के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है. दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये और 1 लीटर डीजल 89.62 रुपये में बेचा जा रहा है. वहीं गुरुग्राम में पेट्रोल के दाम 97.18 रुपये और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर के दाम से बेचा जा रहा है.

मुंबई में पेट्रोल-डीजल के दाम

मुंबई में पेट्रोल 111.35 रुपये और डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर

लखनऊ में पेट्रोल-डीजल के दाम

लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर

SMS के जरिए ऐसे जानें पेट्रोल-डीजल के रेट

आपके शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम क्या चल रहे हैं, ये SMS के जरिए जान सकते हैं. इंडियन ऑयल (IOC) के दाम जानने के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर SMS भेज दें. इसी तरह से एचपीसीएल (HPCL) के दाम जानने के लिए HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर SMS भेज दें. आपको आज के दाम पता चल जाएंगे.