पाकिस्तान पर कहर बनकर टूट रहा कोरोना, 24 घंटे सामने आए 5 हजार नए मामले, 114 मौत

279

पाकिस्तान में रविवार को पांच हजार कोविड-19 के मामले मिलने के बाद यहां लगे विभिन्न प्रतिबंध 13 अप्रैल तक बढ़ाए गए हैं। कोरोना के लिए बने राष्ट्रीय केंद्र के अनुसार यहां 7.15 लाख केस आ चुके हैं और 15329 की मौत हुई है। दूसरी ओर टीके नहीं मिलने से दो फरवरी से शुरू हुआ टीकाकरण भी धीमा कर दिया गया।

अप्रैल मध्य से चीन के जरिए 30 लाख कसीनो बायो टीके मिलने की बात कह कर धीरज बंधाया जा रहा है। कोवाक्स के तहत मार्च अंत तक 1.70 करोड़ डोज दिए जाने थे, लेकिन अब इसे 30 जून तक के लिए टाला गया है।

बांग्लादेश की पूर्व पीएम जिया कोविड-19 पॉजिटिव
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया को रविवार को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया। बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी की अध्यक्ष जिया में कोई बड़ा लक्षण नहीं था, लेकिन एक रिश्तेदार से उनकी मुलाकात हुई थी, जो बाद में संक्रमित मिला था।

इसी आधार पर उनकी जांच करवाई गई। 75 साल की जिया को एक साल पहले ही महामारी की वजह से अस्थायी तौर पर जेल से बाहर निकाला गया था।

उन्हें विदेशी अनुदान से जुड़े गबन में 2018 में 17 वर्ष कारावास की सजा दी गई है। बांग्लादेश में अब तक 6.78 लाख कोरोना मामले आ चुकेहैं और 9661 लोगों की मौत हुई है। 

रूस में 8.7 हजार मरीज मिले
एजेंसी। रूस में एक दिन में 8702 नए कोविड-19 मरीज मिले हैं। इनमें से 1133 में कोई लक्षण नहीं था। वहींअब तक 46.41 लाख लोग संक्रमित हुए हैं।